Contact Us

+919168899887

Operational Hours

Mon - Fri : 8:30 AM - 6:00 PM

Delhi Police Crime Department Busts Unlawful On Line Casino Working In Farm House गुरुजी कहने पर खुलता दरवाजा:दिल्ली में फार्म हाउस पर चल रहा अवैध कैसीनो, पांच मालिक समेत Forty Seven आरोपी गिरफ्तार

Delhi Police Crime Department Busts Unlawful On Line Casino Working In Farm House गुरुजी कहने पर खुलता दरवाजा:दिल्ली में फार्म हाउस पर चल रहा अवैध कैसीनो, पांच मालिक समेत Forty Seven आरोपी गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक, आरोपियों के खिलाफ लीगल एक्शन लिया जा रहा है. पुलिस मास्टरमाइंड साजिद और भक्ति को कोर्ट में पेश कर हिरासत में लेगी और जगजीत की गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है.

दिल्ली में कैसीनोwww.delhi-casinos.in/

कसीनो का काला कारोबार व्हाट्सएप के जरिए हो रहा था. दिल्ली के पॉश इलाकों में से एक घिटोरनी में कसीनो पकड़ा गया है. पुलिस को खबर मिली थी कि घिटोरनी के एक होटल में यह कसीनो चल रहा है. देश की राजधानी की दक्षिण-पश्चिम जिला पुलिस ने 5 स्टार होटल में चल रहे कैसिनो पर छापा मारकर 14 लोगों को गिरफ्तार किया है.

Operation Ajay: इजरायल से 212 भारतीय दिल्ली पहुंचे, एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री ने किया स्वागत

Phores फार्म हाउस को लेकर क्राइम ब्रांच को जानकारी मिली थी कि यहां पर अवैध तरीके से कैसीनो टेबल्स लाई गई हैं और बड़े पैमाने पर जुआ खेला जा रहा है. साथ ही पुलिस को पता चला कि यहां पर हरियाणा की शराब परोसी जा रही है और शराब परोसने के लिए लड़कियों को भी अवैध तरीके से लाया गया है. दिल्ली (Delhi) में अवैध रूप से चल रहे एक कैसिनो (Casino) का भंडाफोड़ हुआ है. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने दिल्ली के पॉश इलाकों में से एक वसंत कुंज (Vasant Kunj) के एक होटल में अवैध रूप से चल रहे इस कैसिनो का पर्दाफाश किया है. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में 58 लोगों की गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस ने कैसिनो और उसका सारा सामान जब्त कर लिया है.

ये पहली बार नही है जब छतरपुर इलाके के अंदर फॉर्म हाउस में इस तरीके से अवैध कैसीनो का आयोजन किया गया हो. आए दिन यहां फॉर्म हाउस में कैसीनो और रेव पार्टी का आयोजन किया जाता है. दिल्ली पुलिस ने रविवार देर रात साउथ दिल्ली के घिटोरनी इलाके में एम जी रोड पर एक मुखबिर की सूचना पर भारी फोर्स के साथ छापा मारा और अवैध तरीके से चल रहे कसीनो का पर्दाफाश किया. पुलिस ने कसीनो खेलने आए fifty eight लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की छापेमारी में लाखों रुपये कैश और वर्चुअल करेंसी बरामद हुई है.

इनमें 4 नेपाल की महिलाएं भी शामिल हैं, जबकि एक महिला पंजाब की है. ये सभी रेडिसन ब्लू होटल के कमरा नम्बर 101 और 103 में कैसिनो चला रहे थे. पुलिस के मुताबिक, फिलहाल सभी आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ लीगल एक्शन लिया जा रहा है और इनके बाकि के साथियों को पता लगाया जा रहा है.

  • क्या ऐसे अवैध कसीनो को दिल्ली के किसी और होटल में भी चलाया जा रहा है.
  • पुरुष कैसीनो खेलने के लिए कार्ड का उपयोग कर रहे थे और महिला उनका समर्थन कर रही थी.
  • इनके पास से 1.12 लाख कैश , 30 लाख 50 हज़ार के 6100 चिप्स/कॉइन और एक फ़्लैश बोर्ड के साथ 30 कार्डस भी बरामद किए गए हैं.
  • दिल्ली (Delhi) में अवैध रूप से चल रहे एक कैसिनो (Casino) का भंडाफोड़ हुआ है.
  • पुलिस ने कसीनो खेलने आए fifty eight लोगों को गिरफ्तार किया है.
  • क्या आप पारदर्शी, निष्पक्ष भारतीय कैसीनो और गेम रिव्यू की तलाश कर रहे हैं, तो DesiCasino.in वो जगह है जहाँ आपको ये दोनों चीजें मिल सकती है!

साथ ही दरवाजा खोलने से पहले लोगो से एक कोड वर्ड पूछा जाता था जिसका नाम था ‘गुरू जी’. जो भी ‘गुरु जी’ पासवर्ड बताता था उसी की फार्म हाउस में एंट्री दी जाती थी. मिथुन तनेजा के पास से 5 लाख रुपए और एक अन्‍य शख्स के पास से ढाई लाख की नकदी, हरियाणा की शराब की बोतलें, दो कैसीनो टेबल और फ्लेवर्ड हुक्के बरामद किए गए. इस जानकारी के बाद क्राइम ब्रांच ने यहां छापेमारी की.

भारत में मोबाइल कैसिनो

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, eighty लाख रुपये से ज्यादा की कीमत के कैसिनो कॉइन्स भी बरामद हुए हैं. इन कॉइन्स के जरिए ही कैसिनो में जुआ खेला जाता था. बता दें कि कुछ दिन पहले दिल्ली पुलिस को खबर मिली थी कि घिटोरनी के एक होटल में एक कैसिनो चलाया जा रहा है. दिल्ली पुलिस की जांच में ये सामने आया है कि ये लोग दिल्ली में जगह बदलते रहते थे.

ये दिल्ली के अलग अलग इलाकों में कसीनो चलवाते हैं. दिल्ली पुलिस ने fifty eight से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है. क्या आप पारदर्शी, निष्पक्ष भारतीय कैसीनो और गेम रिव्यू की तलाश कर रहे हैं, तो DesiCasino.in वो जगह है जहाँ आपको ये दोनों चीजें मिल सकती है! हम आपको भारतीय बाजार पर ध्यान केंद्रित करने के साथ ऑनलाइन कैसीनो के बारे में ताजा और सटीक जानकारी देंगे, साथ ही इसके अंदर प्लेयर्स को ऑनलाइन कैसीनो बोनस की भी जानकारी देंगे.

“गुरू जी” कहते ही खुलता था अवैध कैसीनो का दरवाजा, 5 मालिकों सहित सभी आरोपी गिरफ्तार

इनमें से पांच कैसिनो संचालक और मालिक अमित कुमार, सतेंद्र सहगल, साहिल गुजराल, तेजिंदर सिंह और मिथुन तनेजा सहित सभी को गिरफ्तार कर लिया गया. रविवार को खबर मिली कि घिटोरनी इलाके के होटल इम्पीरिया में कसीनो चल रहा है, जिसमें लोग जुआ खेल रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस की भारी फोर्स बुलाई गई और होटल में छापा मारा गया. होटल के अंदर का नज़ारा देख कर पुलिस के होश उड़ गए. हर तरफ कसीनो के बड़े बड़े बोर्ड रखे हुए थे और उस पर जुआ चल रहा था.

दिल्ली: फॉर्म हाउस में चल रहा था अवैध कसीनो, पुलिस ने की छापेमारी फिर जो मिला उसे देख सभी हुए हैरान

कसीनो पर हुई छापेमारी में जांच के बाद कई हाई प्रोफाइल चेहरों के नाम सामने आ सकते हैं. छापेमारी में कसीनो टेबल, कोइन्स और eleven लाख रुपया कैश बरामद किया गया है. फिलहाल, आरोपियों को पुलिस कोर्ट में पेशी के लिए ले जा रही है. मिली जानकारी के मुताबिक कसीनो के कारोबार को चलाने वालों में साजिद जो जिम का मालिक है, भक्ति जो बिजनसमैन है और जगजीत जो फिलहाल फरार है शामिल हैं.

भारत और चीन की कंपनियों पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी में यूरोपीय संघ, युद्ध में रूस का सपोर्ट करने के लगाए आरोप

पुलिस के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों से इनपुट आ रहे थे कि लॉकडाउन के कारण कैसिनो मुंबई, गोवा, नेपाल आदि में बंद हैं. ऐसे में कैसीनो मालिक होटल और फार्महाउस को अवैध जुआ/कैसिनो खेलने के लिए टारगेट कर रहे हैं. इसके बाद बीती रात वसंत विहार (महिपालपुर, नई दिल्ली) के रेडिसन ब्लू होटल में अवैध कैसीनो के बारे में स्पेशल स्टाफ को जानकारी मिली. रेड के दौरान कुल 14 लोग शामिल मिले (5 महिला और 9 पुरुष), जो उन कमरों में रंगीन चिप्स / सिक्के और कार्ड्स के माध्यम से जुआ खेल रहे थे. जांच में पता लगा कि इस फार्म हाउस को किराए पर लेकर यहां अवैध तरीके से कैसीनो चलाया जा रहा था और यहां आने वाले लोगो को फार्म हाउस की लोकेशन वाट्सएप पर शेयर की गई थी.

क्या ऐसे अवैध कसीनो को दिल्ली के किसी और होटल में भी चलाया जा रहा है. दिल्‍ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि चिप्स / सिक्के का उपयोग कैसीनो के दौरान लेनदेन मुद्रा के रूप में किया गया था और अगले दिन वास्तविक नकद भुगतान किया जाना था. पुरुष कैसीनो खेलने के लिए कार्ड का उपयोग कर रहे थे और महिला उनका समर्थन कर रही थी. इनके पास से 1.12 लाख कैश , 30 लाख 50 हज़ार के 6100 चिप्स/कॉइन और एक फ़्लैश बोर्ड के साथ 30 कार्डस भी बरामद किए गए हैं. होटल में मौजूद fifty eight लोगों को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार किया. घटनास्थल से eleven लाख कैश और 80 लाख रुपये के कीमत की 6 हज़ार कसीनो टोकन बरामद किए और 5 कसीनो टेबल जब्त किए.

क्या मुझे रियल मनी वाला खेल ही खेलना पड़ेगाॽ

बताया जा रहा है कि कोरोना काल के दौरान गोवा समेत कई जगहों पर चलने वाले कसीनो का काम ठप पड़ा है. लेकिन दिल्ली के इस फाइव स्टार होटल में धड़ल्ले से अवैध कसीनो चलाया जा रहा था. अब पुलिस ये पता लगा रही है की अवैध कसीनो को चलाने में फाइव स्टार होटल की क्या भूमिका है. क्या होटल स्टाफ की मिलीभगत से पैसों का ये काला खेल चल रहा था.

Share this post :

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
John Doe

John Doe

Lorem ipsum dolor sit amet consectetur adipiscing elit dolor

Latest Post

Categories

Educating Children for Future

Lorem ipsum dolor sit amet consectetur adipiscing elit dolor
INQUIRY FORM
Enquiry Form